न्यूनतम आय गांरटी योजना शहरी व ग्रामीण गरीब परिवार, दोनो पर लागू होगी - हारुन यूसूफ


 


दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शीला दीक्षित ने आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अन्तर्गत आने वाली जिला कांग्रेस कमेटी की बैठकों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का उद्ेश्य दिल्ली की सातां लोकसभा सीटें जीतने का है। उन्होंने कहा यह तभी संभव हो पायेगा कांग्रेस कार्यकर्ता घर.घर जाकर दिल्लीवासियों से सम्पर्क करेंगे। श्रीमती शीला दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने गरीबों को न्याय देने के लिए उनके लिए न्यूनतम वार्षिक आय गारंटी योजना की घोषणा करके देश भर 20 प्रतिशत 25 करोड़ देशवासियों के जीवन स्तर में सुधार करने का निर्णय है। श्रीमती शीला दीक्षित ने कहा कि केन्द्र सरकार बनने के 6 महीने के अंदर गरीबों की योजना का किर्यान्वन करके 5 करोड़ गरीब परिवारों की महिलाओं के खातें में 72ए000 रुपये प्रतिवर्ष स्थानांतरित किए जाऐंगे।
 
प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पार्टी के प्रचार की तैयारियों को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हारुन यूसूफ ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले चार जिला कांग्रेस कमेटियों करावल नगर जिलाए बाबरपुर जिलाए पटपड़गंज जिला और कृष्णा नगर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठके ली।
 
श्री हारुन यूसूफ ने कहा कि राहुल जी की न्यूनतम आय गांरटी योजना को लोकसभा चुनाव 2019 अभियान हिस्सा बनाकर हमें ब्लाक स्तर पर प्रचार करना हैए और भाजपा व आम आदमी पार्टी की नाकामियों व जनविरोधी नीतियों को दिल्लीवासियों को प्रत्येक जिला उसमें आने वाली विधानसभाए निगम वार्डए ब्लाक कांग्रेस कमेटी व बूथ स्तर पर उजागर किया जाएगा।
 
श्री हारुन यूसूफ ने कहा कि न्यूनतम आय गांरटी योजना शहरी व ग्रामीण गरीब परिवारए दोनो पर लागू होगी और यह विश्व की शायद पहली ऐसी योजना है जिसके द्वारा गरीबों की जिंदगी बेहतर बनाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सफलतम मनरेगा योजना के बाद न्यूनतम आय गांरटी योजना देश के गरीबों के लिए सबसे बड़ी योजना होगी।
 
श्री हारुन यूसूफ ने कहा कि हमें प्रत्येक बूथ को मजबूत करना होगाए जिन बूथों पर अभी बूथ अध्यक्षए बूथ सहयोगी और बूथ कमेटी नही बनी है वहां इनका गठन करके हमें कांग्रेस संगठन को मजबूत करना होगा। कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे अपने.अपने बूथ पर संगठन को मजबूत करें तभी हम भाजपा और आम आदमी पार्टी को शिकस्त दे सकतें है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बूथ स्तर पर मजबूत होकर और कड़ी मेहनत के साथ दिल्ली की सभी सातों सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।
 
कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेश लिलौठिया ने कहा कि आय पर चर्चा कार्यक्रम के तहत कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा घोषित न्यूनतम गांरटी आय योजना वार्ड कार्यकर्ताओं को बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार करने को कहा। इस योजना में 5 करोड़ गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष 72000 रुपये देने की घोषणा कीए जिससे 25 करोड़ देशवासियों को सीधा फायदा मिलेगा और उनके जीवन स्तर में सुधार होगा इस बात का प्रचार कांग्रेस कार्यकर्ता घर.घर जाकर करें।
 
डा0 नरेन्द्र नाथ ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के शक्ति कार्यक्रम तहत कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए सभी जिला अध्यक्षों को कहा गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सभी बूथों से जोड़े ताकि शक्ति एप्प के द्वारा कांग्रेस को बूथ स्तर पर और मजबूती मिले। शक्ति एप्प से जुड़ने के लिए 9223113333 का नम्बर भी जिला अध्यक्षां को लोगों को जोड़ने के लिए दिया गया है और एक त्मििमतंस ैलेजमउ चालू किया गया हैए इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता को शक्ति एप्प में एक व्यक्ति को जोड़ने पर 10 पाइॅट मिलेंगे। उन्होंने बताया कि शक्ति एप्प में सबसे अधिक व्यक्ति जोड़ने वाले पहले 3 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी से मिलने का मौका मिलेगा।
 
बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शीला दीक्षित के साथए कार्यकारी अध्यक्ष श्री हारुन यूसूफए श्री राजेश लिलौठियाए पूर्व मंत्री श्री मंगतराम सिंघलए डा0 नरेन्द्र नाथए सभी जिला अध्यक्षए पूर्व विधायक विपिन शर्माए चौ0 मतीन अहमदए विनय शर्माए ब्रहमपालए वीर सिंह धींगानए मुख्य रुप से मौजूद थे।