नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने आज प्रदेश कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा निगम सुरक्षा कर्मी के साथ मार-पीट करने, पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर अनशन करने व न्यायलय में चुनाव आयोग के बयान को लेकर प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में दिल्ली भाजपा के महामंत्री श्री राजेश भाटिया, प्रदेश मंत्री श्री सत्येन्द्र सिंह, श्रीमती सुमित्रा दहिया, मीडिया प्रभारी श्री प्रत्युष कंठ, सह-प्रभारी श्री नीलकांत बख्शी एवं मीडिया प्रमुख श्री अशोक गोयल देवराहा उपस्थित थे।
पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं व मंत्रियों का महिला विरोधी चेहरा दिल्ली भाजपा ने दिल्ली की जनता के सामने कई बार उजागर किया है। आज एक बार फिर पूर्वी दिल्ली नगर निगम की सुरक्षाकर्मी सलमा खान को आप के नेता सदन कुलदीप, दीपा रावत व मिथिलेश ने लात-घूसों से बड़ी बेरहमी से सार्वजनिक पीटा है। मार-पीट करना गुड़ा गर्दी करना आम आदमी पार्टी के स्वभाव का एक हिस्सा है। जिसका उदाहरण इससे पहले भी आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान द्वारा श्री तिवारी पर किया गया जान लेवा हमला है। कानून और संविधान में केजरीवाल की कोई आस्था नहीं है। केजरीवाल विज्ञापनों पर करोड़ो रूपये खर्च कर देते है लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए उन्होनें कोई भी काम नहीं किया है।
श्री तिवारी ने कहा कि एक ओर केजरीवाल महिला सुरक्षा को लेकर कैन्डल मार्च निकालते है और दूसरी ओर महिलाओं के प्रति अभद्र व्यव्हार करने वाले अपने नेताओं पर कोई कार्यवाही नहीं करते यह कैसा दोहरा चरित्र है। दिल्ली भाजपा यह मांग करती है कि सुरक्षाकर्मी के साथ मार-पीट करने वाले आप नेताओं पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो और केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं से माफी मांगे।
श्री तिवारी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग करने के लिए धरने पर बैठने की बात करते है। केजरीवाल को धरने पर बैठने से पहले दिल्ली की जनता से किये चुनावी वायदे पूरे करने चाहिए। जब तक केजरीवाल दिल्ली में आयुष्मान भारत को लागू नहीं करते, दिल्ली में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण नहीं देते, वाई-फाई, सीसीटीवी, प्रदूषण, स्वच्छ पानी, बसों में मार्शल, सड़को पर नई बसे, महिला सुरक्षा व अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित नहीं करते तब तक उन्हें धरने पर से उठने नहीं दिया जायेगा। धरने का नाटक कर केजरीवाल अपना अर्बन नक्सली चरित्र दिखाने की कोशिश कर रहे है। केजरीवाल इस तरह के धरने से देश को समाज को बांटने का काम कर रहे है जो मुख्यमंत्री 35 हजार करोड़ का बजट छोड़कर 35 करोड़ के लिए दिल्ली की जनता से झूठ बोलता है कि सातों सीटें जिता दो तो आपके सारे काम हो जायेगें उसकी बातों को दिल्ली की जनता समझ चुकी है। पूर्ण राष्ट्र में जिनका विश्वास नहीं वो पूर्ण राज्य की मांग कर रहे है केजरीवाल स्वंय पूर्ण राज्य के दर्जे के सबसे बड़े दुश्मन है।
श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली भाजपा ने न्यायलय में आम आदमी पार्टी के वोट काटने के दुष्प्रचार के खिलाफ केस किया हुआ है जिस पर आज सुनवाई में माननीय न्यायालय के समक्ष चुनाव आयोग ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में झूठ फैला रहे है। दिल्ली में 2014 से अब तक वोट कटने की जगह नए मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वोट काटने या जुड़ने का धर्म और जाति से कोई लेना देना नहीं है। चुनाव आयोग ने कहा कि सरकार के लोगों का भी वोट कटने या जुड़ने में कोई भूमिका नहीं है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी झूठा भ्रम फैला रही है। केजरीवाल दिल्ली की जनता के हितों में काम करने की जगह केवल झूठ बोल रहे है।