नई दिल्ली, एफएमसीजी उद्योग के अग्रणी खिलाड़ी और सबसे तेजी से विकसित होती कंपनियों में से एक अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के मलकपुर गांव में स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है। अनमोल इंडस्ट्री की पूरी टीम इस मिशन में शामिल होगी और एनजीओ मैश प्रोजेक्ट के सहयोग से प्लास्टिक मुक्त वातावरण के निर्माण में योगदान देगी।
इस परियोजना प्लास्ट-माइनस स्वच्छता पहल के तहत टीम गांव की सफाई करेगी और प्लास्टिक के कचरे को अन्य कचरे से अलग कर रीसायक्लिंग के लिए भेजेगी। अनमोल इंडस्ट्री हमेशा से इस तरह की पहलों में अग्रणी रही है और इसे मेकिंग ऑफ डेवलप्ड इण्डिया अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।
अनमोल इंडस्ट्री समाज के बीपीएल वर्ग के लिए कई सीएसआर गतिविधियों में अग्रणी रही है, इन्होंने समाज कल्याण में सक्रिय कई संगठनों के सहयोग से असंख्य लोगों की मदद की है।
श्री गोविंद राम चौधरी एमडी अनमोल इंडस्ट्रीज़ ने कहा, "हमें इस पहल पर गर्व है, हम सबसे पहले क्षेत्र में अपनी फैक्टरी से शुरूआत करेंगे, क्योंकि कोई भी अच्छी चीज़ हमेशा अपने घर से शुरू होती है। हमें खुशी होगी अगर हम इस परियोजना को सफल परा कर सकें और स्वच्छ भारत मिशन में छोटा सा योगदान दे सकें।"