हाल ही में प्रदर्शित, 'व्हाय चीट इंडिया' में इमरान हाशमी के अपोजिट, 28 वर्षीय एक बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस लड़की मेन लीड में नजर आई। इस लड़की का नाम है श्रेया धनवंतरी। मूलतः हैदराबाद की रहने वाली श्रेया के लिए बॉलीवुड बेशक नया हो लेकिन एक्टिंग के साथ उनका पुराना नाता रहा है। श्रेया धनवंतरी ने अपने कैरियर की शुरूआत मॉडलिंग से करते हुए यशराज फिल्म्स की वैब सिरीज ‘लेडीज रूम' से की थी। श्रेया को बॉलीवुड में अपनी इस डेब्यू फिल्म 'व्हाय चीट इंडिया' का बेसब्री से इंतजार थाहैदराबाद की होने के बावजूद श्रेया का ज्यादातर वक्त दिल्ली में बीता। यहीं वह पली बढ़ी और यही इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी कीकॉलेज के दिनों से ही वह मॉडलिंग में हिस्सा लेने लगी थी। जब 2008 में वह इंजीनियरिंग के तीसरे साल में थी, ‘फैमिना मिस इंडिया साउथ में उसने हिस्सा लिया और फस्र्ट रनर अप रहीं। उसके बाद श्रेया 'मिस इंडिया' प्रतियोगिता के फायनल तक पहुंचीं।
श्रेया धनवंतरी ने तेलगु में बनी 'स्नेहागीथम' के साथ फिल्मों में शुरूआत की। (इसमें उन्होंने शेलू नाम की लड़की का बेहद शानदार रोल निभाया था। स्नेहागीथम' के बाद श्रेया, शार्ट फिल्म 'द गर्ल इन मी (2012), यशराज फिल्म्स की वेब सिरीज 'लेडीज रूम (2016), और 'द रियूनियन' (2018), में नजर आईं। 'व्हाय चीट इंडिया में श्रेया धनवंतरी, ने नूपुर नाम की, छोटे शहर की एक ऐसी साधारण लड़की का किरदार निभाया।