एनएचपीसी, भारत की अग्रणी जलविद्युत उद्यम ने 19 मार्च 2019 को फरीदाबाद में अपनेनिगम मुख्यालय में एक 'हिंदी कवि सम्मेलन' का आयोजन किया। कवि सम्मेलन काउद्घाटन एनएचपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री बलराज जोशी, निदेशक(परियोजनाएं), श्री रतीश कुमार, निदेशक (कार्मिक) श्री एन.के. जैन और निदेशक (वित्त),श्री एम.के. मित्तल तथा बड़ी संख्या में एनएचपीसी के अधिकारी एवं कर्मचारियों कीउपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर श्री जोशी ने बताया कि एनएचपीसी ने 23439 मिलियन यूनिट ऊर्जा उत्पादन करके वित्त वर्ष 2015-16 में प्राप्त 23404 एमयू के उच्चतम संचयी ऊर्जा उत्पादन के अपने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। श्री जोशी ने आगे कहा कि कवि सम्मेलन काआयोजन राजभाषा को बढ़ावा देने तथा रंगों के त्योहार 'होली' के उपलक्ष्य में किया गया, जोहमारी संस्कृति और भाईचारे की भावना का प्रतीक है।
कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवियों श्री दिनेश रघुवंशी, डॉ. पापुलर मेरठी, श्री अनिल अग्रवंशी,डॉ. सीता सागर और श्री मनवीर 'मधुर' की देशभक्ति से ओत-प्रोत, व्यंग्य, स्नेह, तथा मधुर संबंधों से परिपूर्ण कई भव्य प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।