कड़ी चुनौती कंपटीशन से जूझ रही हैं जाह्नवी कपूर

 



मम्मी श्रीदेवी की असामयिक मौत के बाद जाह्नवी कपूर अचानक काफी अपसेट हो गई थीं लेकिन बहुत जल्दी उन्होंने खुद को सामान्य कर लिया। हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म ’धड़क’ बाॅक्स आॅफिस पर कुछ खास धमाल नहीं मचा सकी लेकिन जाह्नवी ने फिल्म में जिस तरह से खुद को प्रस्तुत किया, उसके कारण आॅडियंस को उनसे खास उम्मीदें हो उठी थीं।
डेब्यू के वक्त जाह्नवी को श्रीदेवी का बोल्ड अवतार कह कर प्रचारित किया गया। अपनी मम्मी और पापा से जाह्नवी ने अभिनय के गुर सीखे हैं। पिछले साल ’वोग इंडिया’ ने अपने जून अंक के कवर पर  जाह्नवी कपूर को जगह दी और यकीनन उसमें जाह्नवी कपूर ने खुद को बड़े ही पेशेवर अंदाज में पूरी परिपक्वता के साथ प्रस्तुत किया।
जाह्नवी कपूर, करण जोहर के पीरियड ड्रामा ’तख्त’ में करीना कपूर खान, आलिया भट््ट, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, विक्की कौशल और  भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगी।
यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
इन दिनों यशराज की फिल्म में जाह्नवी कपूर के होने की अटकलें, काफी जोर शोर के साथ लगाई जा रही हैं लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
साउथ की फिल्म ’टेंपर’ के रीमेक ’सिंबा’ में पहले जाह्नवी के होने की खबरें आई थीं लेकिन निर्देशक रोहित शेट््टी ने अंततः जाह्नवी की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी सारा अली खान को फिल्म के लिए फाइनल कर लिया। इस तरह यह शानदार आॅफर उनके हाथों से फिसल गया।
’सिंबा’ बाॅक्स आॅफिस पर जबर्दस्त हिट साबित हुई और इस कामयाबी के बाद आज सारा को जाह्नवी कपूर के मुकाबले आगे माना जाने लगा। सारा की पहली फिल्म ’केदारनाथ’ का बाॅक्स आॅफिस पर प्रदर्शन करीब करीब जाह्नवी की डेब्यू फिल्म ’धड़क’ जैसा ही था लेकिन ’सिंबा’ ने उन्हें यकीनन जाह्नवी के मुकाबले ज्यादा कामयाब बना दिया है।
ऐसे में स्वाभाविक तौर पर जाह्नवी खुद पर जरूरत से ज्यादा दबाव महसूस कर रही हैं। सारा के मुकाबले खुद को साबित करने की उनके लिए जबर्दस्त चुनौती है। करण जोहर की ’तख्त’ के अलावा जाह्नवी कपूर ’गुंजन सक्सेना की बायोपिक’ कर रही हैं। कारगिल गर्ल के रूप में मशहूर गंुजन सक्सेना वही युवती हैं, जिन्होंने लगभग दो दशक पहले कारगिल युद्ध के वक्त अपनी हिम्मत और शौर्य का परिचय दिया था। उस दौरान उन्होंने युद्ध के अनेक घायल सैनिकों को चीता हेलिकाॅप्टर की मदद से बचाया था।
’गुंजन सक्सेना की बायोपिक’ इस महीने के आखिर तक फ्लोर पर जाएगी और इसे अगले साल की शुरूआत में रिलीज किया जाएगा। इन दिनों जिस तरह से देशभक्ति पर आधारित फिल्में बाॅक्स आॅफिस पर अपनी पताका फहरा रही हैं, उसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि  जाह्नवी कपूर की यह फिल्म उन्हें सारा की बराबरी में स्थापित कर देगी।