25 फरवरी को आयोजित प्रतियोगिता में 'मिसेज उत्तर प्रदेश' चुनीं गयी रोशनी हल्दिया वैसे तो बहुत ही घरेलू दिखायी देती हैं मगर उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं ने उन्हें खुले आकाश में उड़ने का अवसर प्रदान किया। आज की इस प्रतिस्पर्धा भरी जिंदगी में अपने सपनों को पूरा करना और वो भी वर्तमान की जिम्मेदारियों निभाते हुए, अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होता है। रोशनी हल्दिया ने शादी के 21 साल अपने जिंदगी की जिम्मेदारियों बखूबी निभाते हुए वर्तमान में अपने सपनों को पूरा किया। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में जन्म लेकर, अपनी पढाई लिखाई कर, गृहणी महिलाओं के बीच एक मिसाल बनी बनकर मिसेज उत्तर प्रदेश का खिताब जीता।
मिसेज उत्तर प्रदेश रोशनी हल्दिया का कहना है कि कुदरत की हर चीज सुंदर है। आवश्यकता केवल नजरिए की है। क्योंकि ईश्वर की बनाई हर रचना शिद्दत से बनाई गई है। उसमें अपनी खासियत है। इसलिए अगर आप समग्र दृष्टि से देखेंगे तो हर रचना सुंदर नजर आएगी। गत दिनों भरतपुर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आई तभी मिसेज हल्दिया ने 'मार्गोदय' के चीफ रिपोर्टर 'कमल गुरनानी' से बातचीत में बताया कि हाल ही में उन्होंने 25 फरवरी को हुई प्रतियोगिता में खिताब जीता है।
मार्गोदय से बातचीत में हाल में जयपुर निवासी मिसेज यूपी हल्दिया ने कह्म कि हल्दिया ने कैट वॉक, वीच राउंड, बोलने का तरीका, फेस रीडिंग, कॉकटेल पाटी ड्रेस जैसे कई राउंड जीते। टेलेंट राउंड में उन्होंने शार्ट एंड स्वीट जवाव दिए।
हल्दिया का कहना है कि शादी के बाद भी सपने पूरे किए जा सकते हैं। जो भी आपके सपने हैं उन्हें पूरा करें। बच्चों व परिवार की जिम्मेदारी निभाएं, लेकिन अपना अस्तित्व नहीं खोए। आत्मनिर्भर बनें। खुद का वजूद समझे और सपनों की उड़ान भरें। अपनी तुलना किसी से नहीं करें, बल्कि अपने आप से करें और प्रत्येक जीत-हार को लर्निग पोइंट मान कर आगे बढ़े।
सपनों की भरें उड़ान : हल्दिया