उत्तर रेलवे क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक का आयोजन


 उत्तर रेलवे क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक महाप्रबंधक महोदय, उत्तर रेलवे, श्री टी.पी. सिंह, की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस, नई दिल्ली में सम्पन्न हुई । इस बैठक में उत्तर रेलवे के सभी प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, मुख्य कारखाना प्रबंधकों, मंडलों एवं कारखानों के अपर/उप मुख्य राजभाषा अधिकारियों ने भाग लिया ।


बैठक में सर्वप्रथम महाप्रबंधक महोदय ने बताया कि उत्तर रेलवे पर महाप्रबंधक का पद संभालने के बाद यह मेरी पहली बैठक है । उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में हमारी रेल काफी जागरूक है । इस अवसर पर उन्होंने हिंदी की महान साहित्यकार एवं “आधुनिक मीरा” के नाम से प्रसिद्ध कवयित्री “महादेवी वर्मा” पर उत्तर रेलवे की पत्रिका “सरस्वती संगम” का विमोचन भी किया । इसके पश्चात उन्होंने कहा कि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए लक्ष्यों के अनुरूप सरकारी कामकाज हिंदी में करना सुनिश्चित करें ।


  बैठक में श्रीमती चन्द्रलेखा मुखर्जी, मुख्य राजभाषा अधिकारी, उत्तर रेलवे ने सर्वप्रथम महाप्रबंधक महोदय का स्वागत किया और विश्वास जताया कि महाप्रबंधक महोदय के नेतृत्व में उत्तर रेलवे पर हिंदी का कार्य और बेहतर होगा । इसके पश्चात उन्होंने सभी अधिकारीगण को अपने निरीक्षणों के दौरान हिंदी की प्रगति का जायज़ा लेने का भी अनुरोध किया । उन्होंने यह भी बताया कि राजभाषा विभाग द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए जागरूक किया जाता है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं ।


     उप महाप्रबंधक (राजभाषा) डॉ. रोशनी खुबचंदानी ने उपस्थित अधिकारीगण को राजभाषा की प्रगति के संबंध में अवगत कराया और उनके सुझाव भी मांगे ताकि राजभाषा के कार्यों में और सुधार किया जा सके । बैठक धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुई ।