भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) का 100वां स्टडी सेंटर टोंक मे प्रारंभ


 


भारतीय कंपनी सचिव संस्थान कंपनी सेक्रेटरी कोर्स को विद्यार्थियों तक आसानी से पहुंचाने के लिए दिनांक 25-03-19 संस्कृति कॉलेज, टोंक, राजस्थान में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान का देश में 100वां स्टडी सेंटर खोला गया। इस अवसर पर संस्कृति कॉलेज में समारोह आयोजित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सीएस (डॉ.) श्याम अग्रवाल थे


सीएस (डॉ.) श्याम अग्रवाल ने बताया की जिन शहरों में आईसीएसआई के कार्यालय नहीं हैं, वहां के विद्यार्थी स्टडी सेण्टर के माध्यम से कंपनी सेक्रेटरी कोर्स के बारे में विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकेंगे एवं अपनी स्टडी से सम्बंधित विभिन्न शंकाओं का समाधान भी कर सकेंगे।


श्री श्याम अग्रवाल ने कहा कि यह स्टडी सेंटर टोंक और आस पास के विद्यार्थियों के लिए कंपनी सचिव (कंपनी सेक्रेटरी) कोर्स के लिए रेजिस्ट्रेशन के साथ - साथ क्लास रूम टीचिंग की सुविधा भी प्रदान करेगा और इस कोर्स से जुड़ी अन्य जानकारियाँ भी उपलब्ध कराएगा जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित होंगे साथ ही उन्होने बताया की इस सेंटर के शुरु होने से इसके आसपास के तथा दूरदराज के क्षेत्रों के छात्रों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं में भी सुधार हागा। आईसीएसआई की ओर से अपनी सेवाओं में सुधार करने के लिए निकट भविष्य में देशभर में ऐसे और अधिक सेंटर शुरु किए जाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।


संस्कृति कॉलेज, टोंक, राजस्थान के चेयरमैन श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने अपने भाषण कहा की इस कदम से टोंक एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रोफेशनल शिक्षा के द्वार खुलेंगे एवं टोंक के विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर एवं प्रोफेशनल ज्ञान में वृद्धि होगी श्री महावीर शर्मा ने स्टडी सेंटर खोलने हेतु भारतीय कंपनी सचिव संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया


इस अवसर पर भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर के चेयरमैन श्री राहुल शर्मा ने अपने उदबोधन में उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को सीएस कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए इसमें उपलब्ध रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी श्री राहुल शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्कृति कॉलेज प्रशासन एवं श्रोताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया


टोंक में शुरू हो रहे इस स्टडी सेंटर के बारे में बताते हुए भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया की विद्यार्थियों की सुविधा के लिए स्टडी सेंटर पर आईसीएसआई के फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव एवं प्रोफेशनल सभी कोर्सेज की किताबें उपलब्ध रहेंगी जिनको स्टडी सेंटर के लाइब्रेरी में रखा जायेगा जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हो सकेंगे


स्टडी सेंटर के लाइब्रेरी में रखा जायेगा जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हो सकेंगे संस्कृति कॉलेज के प्रिंसिपल श्री मनीष सेठी जी को टोंक स्टडी सेंटर का डायरेक्टर बनाया गया है। कार्यक्रम में टोंक क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, आमजन, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की भारी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सीएस सैयद मोहम्मद ने किया