मुंबई : सुमीन भट्ट के साथ म्यूज़िक वीडियो दिल ये मेरा दीवाना तेरा' में नजर आने वाली मॉडल एक्ट्रेस संज्ञा लखनपाल ने इस बार अपना जन्मदिन खास अंदाज़ में मनाया क्योंकि यह सेलिब्रेशन बर्थडे के साथ—साथ म्यूज़िक एलबम को लेकर भी था जिसमें संज्ञा ने लीड रोल किया है। संज्ञा इस एल्बम को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि यह उनका डेब्यू अल्बम है। उन्हें विश्वास है कि यह अल्बम ज़रूर श्रोताओं और दर्शकों को पसन्द आएगा। बता दें कि संज्ञा 2010 में 'आई एम शी कांटेस्ट' में टॉप टेन में रहीं थीं, लेकिन किस्मत उंन्हे एक्टिंग और म्यूजिक वर्ल्ड में ले आई। दिल ये मेरा दीवाना तेरा' अलबम को फिमी प्रोडक्शन के बैनर के तहत सुमीन भट्ट ने प्रोड्यूस किया है।
मॉडल-एक्ट्रेस संज्ञा लखनपाल का बर्थडे सेलिब्रेशन