पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर


 


पूर्वी दिल्ली :शाहदरा जिले की अलग-अलग पुलिस टीमों ने दस वाहन चोरों को दबोचा है। इनकी निशानदेही पर एक कार, एक ऑटो के अलावा 40 दोपहिया वाहन भी बरामद हुए हैं। आरोपितों की पहचान तरुण ढींगरा, सलमान, अनुराग, मुजिब-उररहमान, राजू, जैनुअल अबेदिन, नजीब रहमान, सुनील और संदीप के रूप में हुई है। आरोपित दिल्ली-एनसीआर से गाड़ियां चुराकर पार्किंग में छोड़ देते थे। इसके बाद संभल (उत्तर प्रदेश) में ठिकाने लगाते थे। पुलिस के मुताबिक, गीता कॉलोनी इलाके में एसीपी सिद्धार्थ जैन की निगरानी में इंस्पेक्टर राजीव विमल की टीम ने रविवार को वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा। इनसे एक कार, एक ऑटो और 33 दोपहिया वाहन बरामद हुए। इनमें लक्ष्मी नगर के अंगद नगर का रहने वाला सलमान उर्फ नवाज की निशानदेही पर 10 वाहन संभल और पांच वाहन मधु विहार स्थित मैक्स अस्पताल के पास पार्किग से बरामद किए गए। आरोपित पर पहले ही चोरी और झपटमारी के 13 मामले दर्ज हैं। जगतपुरी में रहने वाले तरुण ढींगरा की निशानदेही पर वेस्ट विनोद नगर से छह वाहन बरामद हुए। अजीत नगर के अनुराग उर्फ काला से चार वाहन और लोनी के कासिम विहार में रहने वाले मुजिब-उर-रहमान की निशानदेही पर बुराड़ी से पांच वाहन, कैलाश नगर के राजू उर्फ इम्तियाज की निशानदेही पर चाचा नेहरू अस्पताल की पार्किंग से पांच वाहन बरामद हुए। तरुण पर छह, अनुराग पर 32 और मुजिब पर छह मामले पहले से दर्ज हैं। अन्य पांच वाहन चोरों को आनंद क्हिार थाना प्रभारी सत्यवीर सिंह की टीम ने दबोचा है। इनसे सात स्कूटी बरामद हुई। पुलिस ने इस गिरफ्तारी से सात मामले सुलझाने का दावा किया है।