सपा और कांग्रेस समेत नौ प्रत्याशियों ने किया नामांकन

 झांसी। लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिस की शुरुआत में तो दो अप्रैल से हो गई थी, परंतु पिछले पांच दिनों के इम्बन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ था। नामांकन स्थल पर पसरा सन्नाटा सोमवार को दुरा। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उ दौरान कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर और चार सुरक्षा के चा’ पद बंदोबस्त रहे। मंगलवार को भी नामांकन पत्र दाखिल किए ग। कांग्रेस और जन अधिकार पार्टी के गठबंधन में मांगी - ललितपर लोकसभा र जनअर को नेकिन सां से अधिकार पार्टी के प्रत्याशी शिवशरण कुशवाहा कांग्रेस के धिप पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन के दो से दखिल किए। इसी प्रकार समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए गठबंधन में सी सट ५॥ के खाते में गई है। सपा प्रत्याशी श्यामगंदर सिंह ने भी नाम निर्देशन पत्र के दो सेट दाखिल किए। इसके अलावा किसान र पार्टी के प्रत्याशी गौरीशंकर बिदुआ, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के एन समजाद का प्रत्याशी जगत विक्रम सिंह राजपूत, स्वतंत्र जनता राज पार्टी के प्रत्याशी दिलश अहमद सिद्दीकी ने। नामांकन पत्र दाखिल किए। साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी इंदिरा नगर गरौठा निवासी रामगोपाल, बापरा चिरगांव निवासी राजा खटीक, नंदनपुरा गली नंबर चार निवासी सुनील प्रजापति और ग्राम क्कु सुर्द निवासी जितेंद्र सिंह ने रिटर्निग अफिसर थिसहाय अवस्थी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किए।