टीबी की खोज अभियान का शुभारम्भ

 प्रधानमन्त्री भारत सरकार के क्षय रोग मुक्त भारत अभियान को साकार करने हेतु पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत सक्रिय टीबी खोज अभियान का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुशील प्रकाश ने जिला क्षय नियन्त्रण केन्द्र,झाँसी में टीमों को किट प्रदान कर किया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुशील प्रकाश ने सभी टीम सदस्यों से कहा कि अगर हम एक क्षय रोगी खोज कर इलाज पर रखते है तो हम एक वर्ष में 10-15 नये रोगी बनने से रोक सकते है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय ने टीम को घर में उपस्थित सभी सदस्यों से लक्षणों की जानकारी गहनता से लेने पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया।


इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा0 डी0के0 गर्ग ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुये सभी टीम को क्षेत्र में दो सप्ताह से खाँसी,शाम को बुखार आना,वजन कम होना आदि लक्षणों के सम्भावित रोगियों के बलगम को जॉच हेतु एकत्र करने के दिशा निर्देश दिये। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सलाहकार डा0 विशाल अग्रवाल ने अवगत कराया कि सरकार द्वारा सकिय खोज अभियान के चलाये जाने से लोगो की बीच जागरूकता आ रही है ।


इस अवसर पर डा0 ललित मोहन नरवरिया,चिकित्सा अधिकारी, श्री आशीष अग्रवाल, श्री राघवेन्द्र सिंह, श्री रवि श्रीवास्तव, श्री अमित कुमार, श्री अनिल कुमार,श्री राम कुमार, श्री आर. सी. भारती,श्री राकेश गुप्ता,श्री कमलेश गुप्ता, श्री मोहन स्वरूप राजपूत, श्रीमती स्नेलता सचान, श्री मनीष कुमार, श्री, श्री दिलीप, श्री बबलू, श्रीमती श्रद्वा कटारे आदि उपस्थित रहें।।


कार्यक्रम का संचालन एंव आभार श्री रूपेश नामदेव द्वारा किया गया।