ग्रेटर नोएडा। कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने की खबर से क्षेत्र के लोगों में उत्साह और खुशी है। एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्यों ने भी खुशी मनाई और मिठाईयां बांटी। सदस्यों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाकर सरकार ने अखंड भारत को और मजबूत किया है। सभी ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। इस अवसर पर सरदार मनजीत सिंह, हरेंद्र भाटी, राहुल नंबरदार, चाचा हिंदुस्तानी, योगेन्द्र भाटी, मुकुल गोयल, सतीश गोयल, रोहताश सिंघल, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।
धारा 370 हटाने पर एक्टिव सिटीजन टीम ने बांटी मिठाई