लॉयड लॉ कॉलेज में जॉब फेस्ट का आयोजन


ग्रेटर नोएडा। नाॅलेज पार्क-3 स्थित लॉयड लॉ कॉलेज में जॉब फॅस्ट का आयोजन किया गया। फेस्ट में 1000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया। फेस्ट में मल्टीनेशनल कंपनियां, लॉ फर्म, एनजीओ, बैंक, कॉर्पाेरेट हाउस, पब्लिकेशन हाउस, एडवोकेट आदि पहुंचे। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व महान्यायवादी सोली जे. सोराबजी ने  कहा कि नौकरियों की कमी नहीं है, परंतु कुशल एवं प्रशिक्षित युवाओं की आवश्यकता है।  लॉ के विद्यार्थियों को मौलिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहिए। असफलता मिलने पर हमें हताश नहीं होना चाहिए अपितु उस असफलता को सफलता में परिवर्तित करने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। 
उन्होंने अपने संबोधन के दौरान माननीय आर. माधव मेनन को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अगर प्राइवेट संस्थान सभी सुविधाओं के साथ शिक्षा की गुडवत्ता पर अधिक ध्यान दंे तो वे बड़े सरकारी संस्थानों को आसानी से पीछे छोड़ सकते हैं। शिक्षा में मूल्यों व आदर्शों का भी बहुत महत्व है। शिक्षा की पद्धति को और अधिक सरल व आकर्षक कैसे बनाएं इस पर शोध करते रहें एवं शिक्षा में नए प्रयोग करते रहें। फेस्ट का उद्देश्य लॉ के विद्यार्थियों को नौकरी के उचित अवसर उपलब्ध कराना था।