नई दिल्ली। सनातन हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत श्री सुरेंद्रनाथ अवधूत जी महाराज के संगठन ने दिनांक 5 अगस्त 2019 को राज्यसभा में धारा 370 के समाप्त करने संबंधी विधेयक की प्रतियों को संसद में फाडकर हवा में उडाने , सदन मे महिलाओं की उपस्थिति होने के बावजूद कपडे फाडकर विरोध जताने के संगीन मामले को लेकर नई दिल्ली जिले के थाना संसद मार्ग मे शिकायत दर्ज कराई है। वाहिनी के युवा अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा, कि लोकतंत्र के मंदिर में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अमल में लाने वाले सांसद श्री नजरी अहमद लवाय व मीर मोहम्मद फयाज के खिलाफ विधेयक की प्रतियां फाडने व सदन की गरिमा को खंडित करने का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। श्री मिश्रा ने कहा, कि पूरा देश जब राष्ट्रहित की कार्रवाई को चैनलों के माध्यम से देखता है और उसमें जब सांसदों को आचरण अमर्यादित हो तो ऐसा प्रतीत होता है कि संसद में कुछ असभ्य लोग संसद की गरिमा को खंडित कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा, कि यदि पुलिस जल्द ही मामले की जांच कर एफआईआर दर्ज नहीं करती तो राष्ट्रहित मे संसद मार्ग पर धरना दिया जाएगा।
राज्यसभा के दो सांसदों के खिलाफ थाना संसद मार्ग में शिकायत दर्ज कराई